
इंदौर, 02 नवम्बर 2025
महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया सोमवार, 3 नवम्बर को इंदौर जिले के सांवेर प्रवास पर रहेंगी। अपने प्रवास के दौरान वे क्षेत्र में आयोजित विभिन्न जनकल्याणकारी और विकासात्मक कार्यक्रमों में शामिल होंगी।
सुश्री भूरिया प्रातः 11:15 बजे सांवेर पहुंचेंगी, जहाँ वे अंकित परिसर में आयोजित महिला सम्मेलन में भाग लेंगी और महिलाओं को आत्मनिर्भरता एवं सशक्तिकरण के लिए प्रेरित करेंगी। इसी दौरान वे सांवेर क्षेत्र में बनने वाले 25 नवीन आंगनवाड़ी केन्द्रों का भूमिपूजन भी करेंगी।
मंत्री सुश्री भूरिया सांवेर में नव श्रृंगारित उपडाकघर का लोकार्पण करेंगी तथा ग्यारह बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि खाते की पासबुक वितरित करेंगी। साथ ही पाँच सम्पूर्ण सुकन्या ग्रामों की घोषणा करते हुए संबंधित सरपंचों और शाखा डाकपालों का सम्मान भी करेंगी।
इसके अतिरिक्त वे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत स्वर्गीय कविता बाई (ग्राम हरियाखेड़ी, सांवेर) के नॉमिनी श्री विनोद को ₹2 लाख की हितलाभ राशि का चेक भी प्रदान करेंगी।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।