राजस्थान में निजी बस हड़ताल जल्द खत्म होने के आसार, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा से हुई ऑपरेटरों की अहम बैठक — यात्रियों की सुरक्षा पर सरकार अडिग
जयपुर, संवाददाता।
राजस्थान में पिछले तीन दिनों से जारी निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल अब समाप्ति की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है। सोमवार को निजी बस संचालकों के प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात की, जिसमें सकारात्मक बातचीत हुई। उम्मीद जताई जा रही है कि बस ऑपरेटर जल्द ही हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर सकते हैं।
बसों में मॉडिफिकेशन के लिए दो महीने का समय मांगाबस संचालकों ने सरकार से अपनी बसों में आवश्यक फायर सेफ्टी सिस्टम और इमरजेंसी एग्जिट जैसी सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए दो महीने की मोहलत मांगी है। फिलहाल, हड़ताल के कारण प्रदेशभर में करीब 8 हजार निजी बसें सड़कों से नदारद हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
डिप्टी सीएम बोले — यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहींबैठक के बाद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने स्पष्ट कहा, “राज्य सरका...









