
इंदौर, 02 नवम्बर 2025
जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी—जिला रोजगार कार्यालय इंदौर में सोमवार, 3 नवम्बर को एक दिवसीय “युवा संगम” रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला राज्य शासन की मंशा के अनुरूप युवाओं को एक ही मंच पर रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
यह आयोजन जिला रोजगार कार्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) एवं जिला उद्योग केंद्र इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। मेला प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक जिला उद्योग केंद्र परिसर, इंदौर में संपन्न होगा।
इस रोजगार मेले में युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के साथ-साथ स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन प्रक्रिया संबंधी मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा। मेले में Medplus India, Blinkit, Just Dial, Coderwing, Vaayu Home Appliance, शैफाली बिजनेस सोल्यूशन जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी।
इन कंपनियों में कंप्यूटर सपोर्ट, फार्मासिस्ट, सेल्स, बीपीओ, हेल्पर, पैकिंग तकनीशियन (फिटर/इलेक्ट्रीशियन/टर्नर/मशीनिस्ट/वेल्डर आदि), डिजिटल मार्केटिंग सहित 500 से अधिक पदों पर आकर्षक वेतन के साथ नियुक्तियां की जाएंगी। कंपनियों के प्रतिनिधि स्थल पर ही युवाओं के साक्षात्कार लेकर प्रारंभिक चयन करेंगे।
मेले में 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के आवेदक, जिन्होंने पाँचवीं से लेकर स्नातकोत्तर या तकनीकी योग्यता (आईटीआई आदि) प्राप्त की है, भाग ले सकते हैं।
रोजगार मेले में आने वाले अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की मूल एवं छायाप्रति, बायोडाटा, आधार कार्ड आदि आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा।
यह रोजगार मेला युवाओं के लिए सुनहरा अवसर साबित होगा, जहाँ रोजगार के साथ-साथ स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक नया अध्याय शुरू होगा।
(क्रमांक / महिपाल)