
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की सैन्य कमजोरी उजागर होने से बौखलाए चीन और पाकिस्तान ने नई युद्ध रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन ने पाकिस्तान को ड्रोन स्वार्म युद्ध की विशेष ट्रेनिंग दी है, ताकि भविष्य में भारतीय सैन्य शक्ति का मुकाबला किया जा सके।
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, हाल ही में संपन्न चीन–पाकिस्तान ‘वॉरियर-IX’ संयुक्त सैन्य अभ्यास में ड्रोन स्वार्म, मानवरहित हथियार प्रणाली और Z-10 अटैक हेलीकॉप्टरों को शामिल किया गया। यह अभ्यास पाकिस्तान में आयोजित हुआ और इसका मुख्य फोकस संयुक्त वायु-थल अभियान तथा आधुनिक युद्ध तकनीकों पर रहा।
ड्रोन स्वार्म से भारत को नुकसान पहुंचाने की साजिश
पाकिस्तानी सैन्य विशेषज्ञ लंबे समय से यह दावा कर रहे थे कि भारत की मिसाइल और एयर डिफेंस क्षमताओं का पारंपरिक तरीके से मुकाबला संभव नहीं है। इसी के चलते पाकिस्तान अब ड्रोन स्वार्म युद्ध की रणनीति अपनाने की कोशिश कर रहा है। ड्रोन स्वार्म युद्ध में सैकड़ों ड्रोन एक साथ हमला करते हैं, जिससे अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम भी भ्रमित हो जाते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, इस संयुक्त अभ्यास में मीडियम और हाई-एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस ड्रोन, लोइटरिंग म्यूनिशन, विस्फोटक निष्क्रिय करने वाले रोबोट और ड्रोन स्वार्म का इस्तेमाल किया गया। इन प्रणालियों का उपयोग निगरानी, टोही, इलाके की घेराबंदी और गहराई में जाकर आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के अभ्यास में किया गया।
Z-10 हेलीकॉप्टर बनाम अपाचे की तैयारी
चीन ने इस अभ्यास में अपने Z-10 अटैक हेलीकॉप्टर को भी मैदान में उतारा, जिसे भारत के अपाचे हेलीकॉप्टरों के मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह सीधा संकेत है कि चीन और पाकिस्तान, भारत के साथ संभावित भविष्य के टकराव की तैयारी कर रहे हैं।
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से दहशत
गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय मिसाइल हमलों में पाकिस्तान के 11 एयरबेस क्षतिग्रस्त हुए थे और पाकिस्तान व पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया था। इसके बाद पाकिस्तान की सैन्य रणनीति पर गंभीर सवाल खड़े हो गए थे।
रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि चीन द्वारा पाकिस्तान को दी जा रही यह ट्रेनिंग इस आशंका का संकेत है कि दोनों देशों को डर है कि भारत भविष्य में ‘ऑपरेशन सिंदूर 2.0’ जैसी निर्णायक कार्रवाई कर सकता है।