₹42 लाख सस्ती होगी GLS Maybach, अमेरिका के बाहर सिर्फ भारत में होगी असेंबली
नई दिल्ली। लग्जरी कारों के शौकीनों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जर्मनी की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी मर्सिडीज-बेंज भारत में अपनी अल्ट्रा-लक्जरी एसयूवी GLS Maybach की स्थानीय असेंबली शुरू करने जा रही है। इसके साथ ही भारत, अमेरिका के बाहर ऐसा एकमात्र देश बन जाएगा, जहां इस हाई-एंड मॉडल का स्थानीय स्तर पर असेंबली कार्य किया जाएगा। इस फैसले से GLS Maybach की कीमत में करीब ₹42 लाख की बड़ी कटौती होगी।
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष अय्यर ने बताया कि स्थानीय असेंबली शुरू होने के बाद GLS Maybach की कीमत ₹3.17 करोड़ से घटकर ₹2.75 करोड़ रह जाएगी। फिलहाल यह मॉडल अमेरिका के अलबामा स्थित टस्कालूसा प्लांट से आयात किया जाता है।
अय्यर के मुताबिक, वर्ष 2025 में भारत Maybach ब्रांड के लिए दुनिया के शीर्ष पांच बाजारों में शामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि Maybach सीरीज के तहत ...









