कर्मचारी कल्याण कोष का दीपावली मिलन समारोह एवं सह बैठक सम्पन्न
उज्जैन। पीएमयूएम शिक्षक संघ द्वारा संचालित कर्मचारी कल्याण कोष योजना का दीपावली मिलन समारोह एवं सह बैठक हर्षोल्लास के साथ आयोजित की गई।संघ के प्रवक्ता शहजाद खान ने बताया कि प्रांत अध्यक्ष मुरली मनोहर अरजरिया के आह्वान पर उज्जैन जिले का यह दीपावली मिलन समारोह एवं बैठक जिला अध्यक्ष बंशीलाल सोनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों ने कल्याण कोष योजना से जुड़ने और सक्रिय सहभागिता निभाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संगठन की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ बनाने हेतु पदाधिकारियों का मनोनयन भी किया गया।
दीपावली मिलन के इस अवसर पर एकता, सहयोग और शिक्षक समाज के उत्थान का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में बजरंग सिंह तोमर, विभा उपाध्याय, एम.एल. सिंदले, प्रदीप सिंह परिहार, अशोक भावसार, श्रीनिवास गोड, जीवन सिंह परमार, नानूराम गोयल, महेश मालवीय, राधेश्याम बारोड़, नरसिंह जादव, पप्पू परमार,...








