
उज्जैन, 31 अक्टूबर 2025
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के 280 बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण जनपद सभागृह उज्जैन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राजाराम करजरे के निर्देशानुसार दो सत्रों — प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे और दोपहर 2 से शाम 5 बजे — में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य मास्टर ट्रेनर दशरथ सिंह गोयल, सहायक प्रशिक्षक अपूर्व शर्मा, किशोर हीरावत, दीपेंद्र तिवारी एवं दिलशाद कुरैशी ने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षकों ने बताया कि सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों के मतदाताओं की घर-घर जाकर गणना पत्रक के माध्यम से जानकारी संकलित करें और वर्ष 2003 की मतदाता सूची से उनका लिंक स्थापित करें।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पूर्ण रूप से भरे हुए गणना पत्रक निर्धारित समयावधि में संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को जमा कराना अनिवार्य है। इन्हीं गणना पत्रकों के आधार पर नई मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा, जिस पर प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण कर अंतिम सूची जारी की जाएगी।
कार्यक्रम में नायब तहसीलदार रूपकला परमार एवं निर्वाचन पर्यवेक्षक मनोज परमार ने सभी बीएलओ से अपेक्षा की कि वे कार्य को पूरी निष्ठा और गंभीरता से करें, ताकि “कोई पात्र मतदाता छूटे नहीं और कोई अपात्र जुड़ न जाए” की भावना के अनुरूप एक शुद्ध, सटीक और पारदर्शी मतदाता सूची तैयार की जा सके।