
मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर फराह खान आजकल यूट्यूब की दुनिया में छाई हुई हैं। फराह ने खुलासा किया है कि उन्होंने फिल्मों से जितना पैसा नहीं कमाया, उससे कहीं ज्यादा कमाई अब कंटेंट क्रिएशन और व्लॉगिंग से कर रही हैं। फराह खान का यूट्यूब चैनल कुछ ही महीनों में 2.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स तक पहुंच चुका है और उनके कुक दिलीप के साथ बनाए गए व्लॉग्स दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हो चुके हैं।
सानिया मिर्जा के पॉडकास्ट में फराह ने बताया, “मुझे फिल्मों से कम नहीं, बल्कि यूट्यूब और कंटेंट क्रिएशन से सबसे ज्यादा पैसा मिला है। अगर मुझे कोरियोग्राफी, डायरेक्शन और कंटेंट क्रिएशन में से किसी एक को चुनना पड़े, तो मैं कहूंगी — सबसे ज्यादा पैसा कंटेंट क्रिएशन में है।”
सानिया मिर्जा ने जब हैरानी जताई कि यह वही फराह हैं जिन्होंने 300 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बनाई थी, तो फराह मुस्कुराकर बोलीं, “नहीं, पर्सनली मैंने फिल्मों से इतना नहीं कमाया जितना अब यूट्यूब से कमा रही हूं।”
फराह ने 2014 में आखिरी बार ‘हैप्पी न्यू ईयर’ डायरेक्ट की थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 383 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इससे पहले उनकी फिल्में ‘मैं हूं ना’ और ‘ओम शांति ओम’ सुपरहिट रहीं, जबकि ‘तीस मार खां’ फ्लॉप रही थी। लेकिन अब वे बिना कोई फिल्म डायरेक्ट किए, व्लॉगिंग और डिजिटल कंटेंट से बंपर कमाई कर रही हैं।
अपने लेटेस्ट व्लॉग में फराह ने राखी सावंत को अपने घर बुलाया था। उन्होंने तीन मंजिला अपार्टमेंट दिखाया जिसमें सात बेडरूम, एक पर्सनल लिफ्ट और स्विमिंग पूल है। फराह ने बताया कि उनके कुक दिलीप को महीने की सैलरी के साथ-साथ यूट्यूब व्लॉग से होने वाली कमाई में भी हिस्सा मिलता है — और वह हिस्सा बाकी सबसे ज्यादा होता है।