
जोधपुर।
मारवाड़ के जोधपुर जिले के बालेसर क्षेत्र में पदस्थ एक पटवारी का खाट पर बैठे हुए सरकारी काम निपटाने का कथित वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि के बाद जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने संबंधित पटवारी को तीन दिन का कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो बालेसर क्षेत्र का है, जिसमें पटवारी खाट पर बैठे अथवा लेटे हुए नजर आ रहे हैं, जबकि फरियादी नीचे बैठकर अपनी समस्याएं रखते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में फरियादियों द्वारा पटवारी को नकद राशि भेंट किए जाने का दृश्य भी नजर आ रहा है, जिससे सरकारी पद के दुरुपयोग और आचरण पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
सरकारी मर्यादा पर उठे सवाल
वीडियो में पटवारी अर्धनग्न अवस्था में खाट पर विराजमान दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि जमीन और अन्य राजस्व संबंधी कार्यों के लिए फरियादियों को इस तरह पेश होना पड़ा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आमजन के साथ-साथ प्रशासनिक हलकों में भी नाराजगी देखने को मिल रही है।
कलेक्टर ने की पुष्टि, कार्रवाई के संकेत
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि वायरल वीडियो की प्रारंभिक जांच में इसकी पुष्टि हुई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पटवारी को तीन दिन में जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जांच जारी, प्रशासन सख्त
कलेक्टर कार्यालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच की जा रही है। वीडियो में दिखाई दे रहे तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। जिला प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि सरकारी पद पर रहते हुए इस तरह का व्यवहार किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।