

जिला ब्यूरो अलीराजपुर….. जिला मुख्यालय अलीराजपुर से चंद्रशेखर आजाद नगर भाबरा होते हुए दाहोद गुजरात को जाने वाले इस अंतर राज्य मार्ग पर काफी बड़े एवं खतरनाक गड्ढों को दर्शाते हुए एक खबर प्रकाशित की गई थी स्थानीय आवागमन एवं जनता से जुड़ा हुआ सीधा मामला था ,जिम्मेदार स्थानीय नेतृत्व एवम जिला कलेक्टर प्रशासन व विभाग ने विषय को गंभीरता से लेते हुए जन उपयोगी कार्य अति शीघ्र 10 दिनों के अंदर पूर्ण कर दिया एवं 2 फीट से बड़े गड्ढे डामर से भर दिए जो सराहनीय कदम है,आवागमन हेतु जनता को लाभ होगा। लेकिन सेजवाड़ा घाट पर 2km साइड पट्टी 1.5 फीट से ज्यादा नीची हों गई है जिसके समाधान का भी प्रयास किया जाना चाहिए। इस फोटो के साथ खबर प्रकाशित की गई थी एवं सेजावाड़ा बैरियर के इन गड्ढों को भर दिया गया ।