Saturday, January 31

राष्ट्रीय एकता दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल ने किया शौर्य स्मारक से “रन फॉर यूनिटी” का शुभारंभ

This slideshow requires JavaScript.

भोपाल, 31 अक्टूबर 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल ने शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की।
दोनों ने शौर्य स्मारक में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और भारत मातासरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “एक दौड़, देश की एकता और अखंडता के लिए – रन फॉर यूनिटी” को शौर्य स्मारक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्यार्थी और नागरिक मौजूद रहे जिन्होंने एक स्वर में देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प लिया।

Leave a Reply