बांग्लादेश, नेपाल… दो पड़ोसी, दो चुनाव — और भारत क्यों बनाए है नजर?शेख हसीना और खालिदा जिया की जंग से लेकर नेपाल के वाम मोर्चे तक, दक्षिण एशिया में नई राजनीतिक हलचल
नई दिल्ली।भारत के दो करीबी पड़ोसी देश — बांग्लादेश और नेपाल — इस समय राजनीतिक रूप से बेहद अहम दौर से गुजर रहे हैं। दोनों देशों में चुनावी सुगबुगाहट तेज़ है, और भारत अपनी ‘नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी’ के तहत वहां की हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखे हुए है।
🔹 बांग्लादेश: सत्ता की जंग और भारत की चिंता
बांग्लादेश में अगले साल की शुरुआत में आम चुनाव होने हैं।पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चुनाव बहिष्कार के संकेत दिए हैं, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने 237 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस बीच एक बड़ी राजनीतिक रैली में हिंसा के बाद हालात और तनावपूर्ण हो गए हैं।
पिछले वर्ष शेख हसीना की सरकार के पतन और मोहम्मद युनूस की अंतरिम सरकार के गठन के बाद भारत और ढाका के रिश्तों में ठंडापन आ गया। भारत ने हसीना को बिना आधिकारिक शरण दिए “राजनैतिक सुरक्ष...









