Saturday, January 10

गाजियाबाद: नशे में धुत दिल्ली पुलिस ASI ने कार से 6 लोगों को रौंदा, भीड़ ने की पिटाई

गाजियाबाद, विभु मिश्रा: गाजियाबाद जिले में दिल्ली पुलिस के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) ने शराब के नशे में वाहन चलाते हुए बड़ी घटना को अंजाम दिया। शनिवार सुबह मोदीनगर के निवाड़ी रोड पर ASI की तेज रफ्तार कार ने एक के बाद एक तीन वाहनों को टक्कर मारी और छह लोग घायल हो गए।

This slideshow requires JavaScript.

घटना इतनी भयावह थी कि इसमें एक युवती सहित सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के दौरान वहां मौजूद गुस्साई भीड़ ने नशे में धुत ASI को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। सभी घायलों और आरोपी ASI को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए आरोपी ASI को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply