Saturday, January 10

हापुड़ में रिश्तों का कत्ल: पत्नी ने भाई व रिश्तेदार संग मिलकर की पति की हत्या

हापुड़, विभु मिश्रा: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने भाई और रिश्तेदार के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा महज 24 घंटे में कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

This slideshow requires JavaScript.

घटना बुधवार रात को गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के स्याना-बुलंदशहर रोड स्थित दादू भट्टे पर हुई। मृतक छोटू का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट और उनकी टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई गई। बाद में सीओ स्तुति सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस जांच के दौरान मृतक की पत्नी रेनू के बयानों में विरोधाभास पाए गए। कड़ी पूछताछ के बाद हत्या की पूरी साजिश सामने आई। पुलिस के अनुसार, कुछ समय पहले छोटू ने अपनी सास के साथ झगड़ा किया था। इसी बात से नाराज होकर रेनू ने अपने भाई किशन और रिश्तेदार भूरे के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।

वारदात वाली रात तीनों आरोपियों ने छोटू को पकड़कर मफलर से गला घोंटकर बेरहमी से उसकी जान ले ली। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल मफलर भी बरामद कर लिया गया।

गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने रेनू, किशन और भूरे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में विधिक कार्रवाई जारी है।

 

Leave a Reply