Tuesday, January 27

नीट छात्रा मौत मामला: ‘कलयुग का अभिमन्यु हूं…’ प्रभात अस्पताल के CMD के बयान से बढ़ा विवाद

पटना: पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल की नीट छात्रा की मौत से जुड़े मामले में विवादों में घिरे प्रभात मेमोरियल अस्पताल के CMD डॉ. सतीश सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिए गए उनके तीखे और चुनौतीपूर्ण बयान ने इस संवेदनशील मामले को नया मोड़ दे दिया है।

This slideshow requires JavaScript.

डॉ. सतीश सिंह ने खुद को ‘कलयुग का अभिमन्यु’ बताते हुए कथित साजिशकर्ताओं को खुली चेतावनी दी। उनका यह बयान ऐसे समय सामने आया है, जब अस्पताल पर लापरवाही के गंभीर आरोप लग रहे हैं और छात्रा की मौत को लेकर पुलिस जांच जारी है।

गणतंत्र दिवस पर गरजे CMD:
अस्पताल के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए डॉ. सतीश सिंह ने कहा,
“जिसको जितना जोर लगाना है, जितनी साजिशें रचनी हैं रच ले। मैं कलयुग का अभिमन्यु हूं। एक-एक का दरवाजा खोलूंगा और एक-एक को जमीन में दफना कर नेस्तनाबूद कर दूंगा।”

उन्होंने अपने संबोधन में संविधान, नियम और कानून के पालन पर जोर देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस आज़ादी का नहीं, बल्कि नियमों के तहत स्वतंत्र और सही जीवन जीने का मार्ग दिखाता है।

संविधान की दुहाई, विरोधियों पर हमला:
डॉ. सिंह ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति संविधान और नियमों के तहत काम करता है, तो उसे किसी से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने दावा किया कि प्रभात अस्पताल ने कभी किसी दबाव में काम नहीं किया और न ही आगे करेगा।

हालांकि, उनके बयान की भाषा और तेवर को लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। कई सामाजिक संगठनों और अभिभावकों का कहना है कि एक गंभीर मौत के मामले में इस तरह की आक्रामक बयानबाजी संवेदनहीन और भड़काऊ है।

नीट छात्रा मौत से जुड़ा है मामला:
गौरतलब है कि जहानाबाद की नीट छात्रा की इलाज के दौरान प्रभात अस्पताल में मौत हो गई थी। इसके बाद अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगे, प्रदर्शन हुए और CMD की गिरफ्तारी की मांग भी उठी। हालांकि पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है और मामले की जांच जारी है।

बयान से बढ़ सकती है नाराजगी:
सूत्रों का कहना है कि डॉ. सतीश सिंह के इस बयान के बाद जनआक्रोश और तेज हो सकता है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी है।

नीट छात्रा की मौत का मामला जहां न्याय और जवाबदेही की मांग कर रहा है, वहीं प्रभात अस्पताल के CMD का यह बयान पूरे प्रकरण को और अधिक विवादास्पद बना रहा है।

Leave a Reply