हाथ में उठाते ही पता चल जाएगा बैंगन में बीज हैं या नहीं, बिना काटे जानें शेफ पंकज भदौरिया का आसान तरीका
बैंगन की सब्जी या भर्ता बनाने के लिए सही बैंगन का चयन करना बेहद जरूरी है। अक्सर बाजार में दिखने में ताजगी वाला बैंगन अंदर से कड़वा और बीजों से भरा होता है, जिससे सब्जी का स्वाद बिगड़ जाता है। लेकिन अब शेफ पंकज भदौरिया ने इसका आसान और प्रभावशाली तरीका बता दिया है।
बैंगन के बीज का पता कैसे लगाएं?
पंकज भदौरिया के अनुसार, बैंगन उठाते समय उसके वजन पर ध्यान दें। बैंगन का गूदा नरम और बीज कम होने पर हल्का होता है, जबकि बीज और फाइबर ज्यादा होने पर उसका वजन बढ़ जाता है। इसका मतलब यह है कि हल्का बैंगन बीज कम होने के साथ-साथ मीठा और गूदेदार होता है।
हल्के और भारी बैंगन में अंतर
हल्के बैंगन: कम बीज, नरम गूदा, स्वाद मीठा और गूदेदार। भर्ता और सब्जी के लिए आदर्श।
भारी और ठोस बैंगन: बीज अधिक, रेशेदार और कठोर। सब्जी या भर्ता का टेक्सचर दानेदार और कड़वा हो सकता है।
ताजगी और वजन का बैलेंस
...









