
जयपुर/नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपनी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन के साथ अरबपति मंटेना परिवार की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी में शामिल हुए। भारत दौरे के दौरान उन्होंने ताज महल की सैर भी की और फिर वीर महाराणा प्रताप के वंशज, मेवाड़ राजघराने के लक्ष्याराज सिंह मेवाड़ से सिटी पैलेस में मुलाकात की। इस दौरान रानी निवृत्ति कुमारी मेवाड़ की सादगी ने सबका ध्यान खींचा।
रानी सा का देसी ठाठ:
रानी सा ने लाइम येलो कलर की प्लेन शिफॉन साड़ी पहन शाही अंदाज दिखाया। परफेक्ट प्लीट्स और सिर पर पल्लू लेकर उनका लुक बेहद आकर्षक था। मांग में सिंदूर, लाल बिंदी और हल्की लिपस्टिक ने उनके चेहरे की खूबसूरती और बढ़ा दी। उनके तीनों बच्चे और राजा साहब भी शाही अंदाज में नजर आए।
ट्रंप और गर्लफ्रेंड का ग्लैमर:
जूनियर ट्रंप ने नीले रंग का सूट और सफेद शर्ट पहन हैंडसम लुक दिखाया, जबकि बेटिना ने इटेलियन ब्रांड La DoubleJ की फ्लोरल मैक्सी ड्रेस में स्टाइलिश रूप से पहुंची। शादी और संगीत समारोह में बेटिना सब्यसाची और मनीष मल्होत्रा के आउटफिट्स में ग्लैमरस दिखीं। जूनियर ट्रंप ब्लैक और ग्रीनिश शेड्स में डैशिंग लग रहे थे।
शादी और रिसेप्शन में ठाठ:
शादी में बेटिना ने मनीष मल्होत्रा का वाइट लहंगा पहन शानदार लुक दिखाया। रिसेप्शन में उन्होंने ब्लू बॉडीकॉन गाउन पहना और ऑफ्टर पार्टी के लिए सिल्वर सेक्विन ड्रेस में स्टनिंग अवतार दिखाया। वहीं, जूनियर ट्रंप ने टक्सीडो में अपना डैशिंग लुक कायम रखा।
ताज महल की सैर:
शादी से पहले ताज महल में जूनियर ट्रंप और बेटिना की तस्वीरें भी वायरल हुईं। जहाँ बेटिना रेड अटायर और फ्लेयर्ड पैंट्स में स्टाइलिश लगीं, वहीं जूनियर ट्रंप वाइट शर्ट और पैंट्स में हैंडसम नजर आए।
भारत में अपने इस दौरे में ट्रंप जूनियर और बेटिना ने हर लुक से लोगों का ध्यान खींचा, लेकिन रानी सा की शाही सादगी ने सभी का दिल जीत लिया।