Monday, December 1

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु ने न्यू यॉर्क में दिखाया देसी ठाठ, जेठ ने किया आंखों से इशारा

न्यू यॉर्क: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की मां, मधु चोपड़ा, 71 साल की उम्र में भी ग्लैमर की दुनिया में कमाल दिखा रही हैं। प्रियंका के ससुराल विदेश में होने के बावजूद, मधु वहां बार-बार पहुंचती हैं और हर इवेंट में अपने देसी अंदाज से सबका ध्यान खींचती हैं।

हाल ही में निक जोनस के एक इवेंट में मधु ने पर्पल कलर का चमचमाता सूट पहन कर शिरकत की। उनका यह देसी लुक विदेशी अंदाज के बीच भी अलग नजर आया। इवेंट के दौरान निक के बड़े भाई जो जोनस ने मधु का हाथ थामकर आंखों से प्यार भरा इशारा किया, जो उनके खास बॉन्ड को बयां करता है।

मधु के लुक की खास बातें:

  • राउंड नेकलाइन और लंबी स्लीव्स के साथ सूट की लेंथ नी तक है।
  • सूट पर सुनहरे धागों और सीक्वेंस से बारीक एम्ब्रॉयडरी की गई है, जिससे लुक आकर्षक बना।
  • भारी सूट के साथ प्लेन पैंट प्लाजो ने लुक को बैलेंस किया।
  • नेट दुपट्टा और गोल्डन बॉर्डर ने एलिगेंस बढ़ाया।
  • गोल्ड नेकपीस, वाइट पर्ल ईयररिंग्स, चमचमाते कंगन और डायमंड रिंग ने लुक को और भी खास बनाया।

विदेशी जमीन पर भी मधु ने अपने देसी ठाठ से सबका ध्यान खींचा और दिखा दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। उनके स्टाइल और आत्मविश्वास ने इवेंट में चार-चांद लगा दिए।

Leave a Reply