ट्रंप के टैरिफ के बीच नितिन गडकरी की दो टूक: आयात घटे, निर्यात बढ़े—यहीं से खुलेगा भारत के तीसरी अर्थव्यवस्था बनने का रास्ता
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए आयात पर निर्भरता कम करनी होगी और निर्यात को मजबूती देनी होगी। उन्होंने यह बात सीएसआईआर की ‘टेक्नोलॉजी ट्रांसफर सेरेमनी’ को संबोधित करते हुए कही।
गडकरी ने जोर देते हुए कहा कि कृषि अपशिष्ट (एग्रो-वेस्ट) को उपयोगी उत्पादों में बदलकर न केवल किसानों की आय बढ़ाई जा सकती है, बल्कि कच्चे तेल के आयात पर देश की निर्भरता भी घटाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण में पेट्रोलियम-रहित बायो-बिटुमेन का उपयोग ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य की दिशा में एक अहम और परिवर्तनकारी कदम साबित होगा।
मंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा रखा है। इसमें से 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क रूसी तेल आयात के कारण...









