
दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) इतिहास रचने की तैयारी में है। कंपनी इस साल जून 2026 तक अपना प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) ला सकती है, जो अब तक का दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है।
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेसएक्स इस आईपीओ के जरिए करीब 50 अरब डॉलर जुटाने की योजना बना रही है। इससे कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 1.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। यदि ऐसा होता है, तो यह आईपीओ 2019 में सऊदी अरामको के 29 अरब डॉलर के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देगा।
इस वैल्यूएशन पर स्पेसएक्स में एलन मस्क की हिस्सेदारी की कीमत करीब 625 अरब डॉलर होगी। इसके साथ ही उनकी कुल संपत्ति 1 ट्रिलियन डॉलर (1,000 अरब डॉलर) के पार पहुंच सकती है, जिससे वे दुनिया के पहले ट्रिलिनेयर बन जाएंगे।
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, फिलहाल एलन मस्क की नेटवर्थ 677 अरब डॉलर है और वर्ष 2026 में अब तक उनकी संपत्ति में 57.2 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हो चुकी है।
जून में आ सकता है आईपीओ
रिपोर्ट के अनुसार, स्पेसएक्स के सीएफओ ब्रेट जॉनसन दिसंबर 2025 से ही पुराने निवेशकों के साथ आईपीओ को लेकर बातचीत कर रहे हैं। कंपनी जून 2026 में आईपीओ लाने की संभावना तलाश रही है। खास बात यह है कि 28 जून एलन मस्क का जन्मदिन भी है, जिस कारण यह तारीख प्रतीकात्मक रूप से अहम मानी जा रही है।
इस मेगा आईपीओ को बैंक ऑफ अमेरिका, गोल्डमैन सैक्स, जेपी मॉर्गन चेज और मॉर्गन स्टेनली लीड कर सकते हैं।
स्टारलिंक बना बड़ी ताकत
स्पेसएक्स के आईपीओ की राह आसान होने की एक बड़ी वजह स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस की तेज़ी से बढ़ती सफलता है। कंपनी डायरेक्ट-टू-मोबाइल सैटेलाइट इंटरनेट बिजनेस पर भी काम कर रही है। इसके अलावा, चांद और मंगल मिशन के लिए विकसित किया जा रहा स्टारशिप रॉकेट भी निवेशकों के लिए बड़ा आकर्षण है।
अनुमान है कि स्पेसएक्स का रेवेन्यू 2025 में करीब 15 अरब डॉलर रहेगा, जो 2026 में बढ़कर 22 से 24 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। इसमें सबसे बड़ा योगदान स्टारलिंक का होगा।
स्पेसएक्स आईपीओ न सिर्फ वैश्विक बाजारों में हलचल मचाएगा, बल्कि एलन मस्क को आर्थिक इतिहास के एक नए मुकाम तक पहुंचा सकता है।