
नई दिल्ली: हाल के दिनों में कॉपर (तांबा) की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। इसका असर सीधे इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल सामान पर पड़ रहा है। एसी, फ्रिज, पंखे जैसे रोजमर्रा के उपयोग के आइटमों की कीमत में पहले ही बढ़ोतरी शुरू हो गई है।
कॉपर के रेट में पिछले दो महीनों में करीब 40% की वृद्धि हुई है। यानी जो कॉपर जनवरी में 1,000 रुपये प्रति किलो बिकता था, अब उसकी कीमत लगभग 1,400 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसके चलते कंपनियों ने एसी, फ्रिज और पंखे की कीमतों में लगभग 10% तक की बढ़ोतरी कर दी है।
कारोबारियों और आम लोगों की टेंशन
दरियागंज के इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी राजीव अग्रवाल ने बताया कि कॉपर की बढ़ती कीमतों ने न सिर्फ कारोबारियों बल्कि ग्राहकों की भी चिंता बढ़ा दी है। नए स्टॉक की खरीद महंगी होने लगी है, जिससे ग्राहकों को भी जल्द ही महंगाई झेलनी पड़ सकती है।
हालांकि पिछले साल केंद्र सरकार ने GST रिफॉर्म लागू कर इलेक्ट्रॉनिक आइटमों की कीमतें घटाई थीं, लेकिन कॉपर की तेजी की वजह से लोगों को अब यह राहत मिलने में मुश्किल होगी।