अंता उपचुनाव 2025 लाइव: बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशियों की टक्कर, मतदान जारी
बारां (राजस्थान): राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर आज सुबह से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। उपचुनाव को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है और प्रशासन ने मतदाताओं से शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की है।
मुख्य हाइलाइट्स:
मतदान सुबह 7 बजे से शुरू
कुल पंजीकृत मतदाता: 2,28,264 (पुरुष-1,16,783, महिलाएं-1,11,477, अन्य-4)
मतदान केंद्र: 268
सुरक्षा: 13 अंतर्राज्यीय नाके और 5 अंतर जिला नाके, सशस्त्र बलों के साथ निगरानी
मुख्य प्रत्याशी और मुकाबला:
बीजेपी: मोरपाल सुमन
निर्दलीय: नरेश मीणा
अन्य: कांग्रेस और अन्य प्रत्याशी
लाइव अपडेट्स:
सुबह 7 बजे: मतदान प्रक्रिया शुरू। मतदाता सर्दी के बावजूद बूथ पर पहुंचने लगे।
09:54 AM: दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय और व्हीलचेयर जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है...









