
जयपुर: राजस्थान की सरकारी मशीनरी में एक बड़ा राजनीतिक और प्रशासनिक झटका लगा है। राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत का दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया है। यह अचानक निर्णय कई आईएएस अफसरों और प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा गया है।
केंद्र सरकार की कैबिनेट नियुक्ति समिति (CCS) ने पंत को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में सचिव पद पर नियुक्त किया है। वर्तमान में इस मंत्रालय में सीनियर आईएएस अमित यादव कार्यरत हैं, जो 30 नवंबर 2025 को सेवानिवृत्त होंगे। इसके बाद पंत कार्यभार ग्रहण करेंगे।
सचिवालय में दिन में ही आग लगी थी
सोमवार को मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सचिवालय में कमेटी ऑफ सेक्रेटरीज की बैठक ली। इस बैठक में कई आईएएस अधिकारी मौजूद थे। पंत ने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में पास अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति देने के आदेश दिए।
बैठक में पंत ने कहा था, “जल्द बड़ा धमाका होने वाला है और आप सब भौचक्के रह जाएंगे।”
उस समय अधिकारी इस बयान को हल्के में लेते रहे, लेकिन देर रात दिल्ली से ट्रांसफर का आदेश आने के बाद सभी हतप्रभ रह गए।
सीनियर अफसरों को पीछे छोड़कर बने थे मुख्य सचिव
सुधांश पंत को दिसंबर 2023 में राजस्थान का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था। उस समय राज्य में भाजपा सरकार की नई टीम बनी थी। पंत की नियुक्ति के समय राजस्थान के 6 सीनियर आईएएस अफसरों को दरकिनार किया गया था।
उनमें से 3 आईएएस सेवानिवृत्त हो चुके थे, जबकि बाकी 3 अभी भी पंत से सीनियर थे।
1991 बैच के आईएएस हैं सुधांश पंत
सुधांश पंत मूल रूप से लखनऊ (यूपी) के रहने वाले हैं। वे 1991 बैच के आईएएस हैं और 1993 में राजस्थान कैडर में सेवाएं देना शुरू की।
उनका प्रशासनिक अनुभव गहन है, वे कई जिलों के कलेक्टर, जयपुर विकास प्राधिकरण के कमिश्नर, कृषि विभाग और वन-पर्यावरण विभाग में प्रिंसिपल सचिव रह चुके हैं।
राजस्थान प्रशासन और राजनीतिक गलियारों में पंत के दिल्ली ट्रांसफर को एक बड़ा प्रशासनिक झटका माना जा रहा है।