Tuesday, November 11

भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने फिर छेड़ा इस्तीफा देने का राग

जयपुर: राजस्थान की सियासत में अंता विधानसभा उपचुनाव के बाद भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। इसी बीच कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब उन्हें मंत्री पद पर बने रहने की ज्यादा इच्छा नहीं है।

मीणा ने स्पष्ट किया कि पार्टी और मुख्यमंत्री जो भी निर्णय करेंगे, उन्हें स्वीकार करने को तैयार हैं। उन्होंने संकेत दिया कि अगले वर्ष 75 साल की आयु पूरी होने के कारण पार्टी नियमों के अनुसार उन्हें पद छोड़ना पड़ सकता है।

पिछली बार भी दे चुके हैं इस्तीफे का संकेत

किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि पिछले साल लोकसभा चुनाव में दौसा समेत कुछ सीटों पर हार के बाद उन्होंने जिम्मेदारी लेते हुए मंत्री पद त्याग दिया था। बाद में बीजेपी हाई कमान के आदेश पर उन्होंने पद संभाला। लेकिन अब उन्होंने फिर से कहा कि उनमें मंत्री पद पर बने रहने की ज्यादा लालसा नहीं है।

मीणा ने यह भी कहा कि उन्होंने हमेशा अपने विभाग के कार्यों को ईमानदारी और तेज़ी से आगे बढ़ाया है। मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार करना पार्टी और मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। इसलिए इसमें उनकी कोई ज्यादा दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने युवाओं और नए चेहरों को अवसर देने की भी बात कही।

सियासी गलियारों में हलचल

किरोड़ी लाल मीणा का यह बयान अंता विधानसभा उपचुनाव के बीच सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। अब यह देखने वाली बात होगी कि भजनलाल सरकार और पार्टी इस पर क्या कदम उठाती है।

मीणा ने साफ कर दिया है कि मंत्री पद का कोई मोह नहीं, उनका मुख्य उद्देश्य अपने विभाग के कार्यों को प्रभावी ढंग से चलाना है।

Leave a Reply