Tuesday, November 11

राजस्थान में शीतलहर का कहर

10 शहरों का तापमान 10℃ से नीचे, ठिठुरन बढ़ी

जयपुर: राजस्थान में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। उत्तरी क्षेत्रों से चल रही सर्द हवाओं ने प्रदेश के कई हिस्सों में ठिठुरन बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी इलाकों से आती बर्फीली हवाओं ने प्रदेशवासियों को कंपाने लगा दिया है।

दिन में तेज धूप होने के बावजूद सर्द हवाओं की वजह से ठंड महसूस अधिक हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में तापमान और गिर सकता है, वहीं मौसम शुष्क रहेगा।

फतेहपुर और नागौर सबसे ठंडे

सोमवार को राजस्थान के 10 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
सबसे कम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर में 6.8℃ और नागौर में 6.9℃ रिकॉर्ड किया गया।

10℃ से नीचे दर्ज शहर:

  • फतेहपुर – 6.8℃
  • नागौर – 6.9℃
  • दौसा – 8.7℃
  • लूणकरणसर – 8.7℃
  • अलवर – 9.0℃
  • सिरोही – 9.1℃
  • चूरू – 9.6℃
  • करौली – 9.7℃
  • अजमेर – 9.8℃
  • पिलानी – 9.8℃

अन्य शहरों का न्यूनतम तापमान:

  • वनेस्थली – 10.3℃
  • जालोर – 11.3℃
  • सीकर – 11.4℃
  • श्रीगंगानगर – 11.6℃
  • भीलवाड़ा – 11.6℃
  • चित्तौड़गढ़ – 11.8℃
  • डबोक – 11.9℃
  • जयपुर – 13.4℃
  • कोटा – 14.0℃
  • जवाई डैम – 14.0℃
  • बीकानेर – 15.0℃
  • जैसलमेर – 15.6℃
  • फलोदी – 17.4℃
    मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है।
    विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों और उत्तरी जिलों में लोग सर्दी से बचाव के उपाय करें।

Leave a Reply