Monday, December 1

मेरठ में आवास विकास परिषद का बड़ा ऑफर: 15% छूट के साथ आसान किस्तों में बुक करें अपना घर

रामबाबू मित्तल, मेरठ:
मेरठ में घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए आवास विकास परिषद ने खास अवसर पेश किया है। परिषद की जागृति विहार एक्सटेंशन योजना के फ्लैट अब 15 प्रतिशत तक की विशेष छूट पर उपलब्ध हैं। यह ऑफर सीमित समय के लिए है और बुकिंग फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व के आधार पर की जा सकती है।

शनिवार को शास्त्रीनगर स्थित आवास विकास कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 32 लाभार्थियों को कब्जा प्रपत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही जागृति विहार एक्सटेंशन योजना के 1420 फ्लैटों पर चल रही छूट की जानकारी भी दी गई। परिषद के आंकड़ों के अनुसार, एफ-32 के 762, एफ-57 के 330, एफ-64 के 303 और एफ-100 के 25 फ्लैट अभी भी खाली हैं। कुल 2304 फ्लैटों वाली इस योजना में 597 आवेदकों का चयन पहले ही किया जा चुका है।

फ्लैट खरीदने वालों के लिए दो अलग-अलग छूट विकल्प दिए गए हैं:

  • 60 दिनों के भीतर एकमुश्त भुगतान करने पर 15% की छूट।
  • 60–90 दिनों के भीतर पूरा भुगतान करने पर 10% की छूट।
    साथ ही सरकारी कर्मियों, भूतपूर्व और वर्तमान सैनिकों के लिए विशेष प्रावधान: केवल 25% भुगतान पर ही फ्लैट का कब्जा।

संपत्ति प्रबंधक सुनील शर्मा ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया 30 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक चलेगी। अधिशासी अभियंता सस्मित कटियार, एसपी सिंह और दीपांशु बंसल भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।

आवास विकास परिषद की यह पहल ऐसे समय में आई है, जब बढ़ती महंगाई के बीच आम लोगों के लिए खुद का घर खरीदना चुनौती बन रहा है। इस विशेष छूट का ऑफर घर खरीदने वालों के लिए राहत और सुनहरा अवसर साबित हो सकता है।

Leave a Reply