Monday, November 10

जयपुर के दुर्गापुरा में लेपर्ड की दस्तक, झालाना सफारी से जुड़े इलाके में बढ़ी सतर्कता

जयपुर: दुर्गापुरा और मालवीय नगर जैसे रिहायशी इलाके फिर से चर्चा में हैं, क्योंकि यहाँ अचानक लेपर्ड की मौजूदगी की खबर आई है। यह इलाके झालाना वन्य क्षेत्र के पास आते हैं, जहां प्रसिद्ध झालाना लेपर्ड सफारी है। सफारी में रहने वाले लेपर्ड कई बार रिहायशी इलाकों तक पहुँच जाते हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

बीते 7 अक्टूबर को दुर्गापुरा इलाके में अचानक लेपर्ड घुसने की घटना हुई थी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी गईं। बताया गया कि लेपर्ड गाड़ियों की लाइट देखकर एक घर से दूसरे घर में छलांग लगाता रहा। वन विभाग की टीम अभी भी लेपर्ड की तलाश में जुटी है।

क्यों आते हैं लेपर्ड रिहायशी इलाकों में?

दरअसल, दुर्गापुरा और मालवीय नगर के पास झालाना लेपर्ड सफारी है। पिछले कुछ सालों में सफारी के विकास के बाद यहां लेपर्ड की संख्या काफी बढ़ गई है। जंगल के पास स्थित रिहायशी इलाके में कभी-कभी उनके घूमने की खबरें आती रहती हैं।

झालाना में कितने लेपर्ड हैं?

जयपुर के झालाना और आमागढ़ लेपर्ड सफारी में लगभग 40 से 45 लेपर्ड पाए जाते हैं। इसके अलावा जंगल में अन्य वन्यजीव भी मौजूद हैं, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

सेलिब्रिटी भी हुए मुरीद

झालाना लेपर्ड सफारी अब न सिर्फ आम पर्यटकों, बल्कि देशभर के बड़े सेलिब्रिटी के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन गई है। यहाँ अब तक अक्षय कुमार, संजय दत्त, रवीना टंडन, रितेश देशमुख, रणदीप हुड्डा, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सूर्यकुमार यादव और साइना नेहवाल जैसी हस्तियों ने सफारी का आनंद लिया है।

रिहायशी इलाके में लेपर्ड की तलाश जारी

बीते शुक्रवार, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा के घर के पास लेपर्ड देखा गया। यह घटना करीब 1:20 बजे हुई, जब फैक्ट्री से लौट रही पूर्व IAS विनोद अजमेरा की पुत्रवधु स्नेहा अजमेरा ने लेपर्ड को देखा। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

डीसीए वाइल्डलाइफ जयपुर विजयपाल सिंह ने बताया कि लेपर्ड को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। डॉक्टरों की टीम सहित वन विभाग के कर्मचारी इसे पकड़ने के लिए जंगल और आसपास के इलाकों में सर्च कर रहे हैं।

Leave a Reply