फलोदी हादसे के पीड़ित परिवारों को मिलेगा मुआवजा, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख की सहायता — गंभीर घायलों को 2 लाख, जांच के आदेश जारी
जोधपुर, संवाददाता।
राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी क्षेत्र में हुए दर्दनाक टेंपो ट्रैवलर हादसे के पीड़ित परिवारों के लिए राज्य सरकार ने राहत का ऐलान किया है। प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को जोधपुर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली और पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की। उन्होंने हादसे के कारणों की जांच के आदेश भी जारी किए हैं।
मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजाराज्य सरकार की घोषणा के अनुसार, इस हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। यदि किसी एक परिवार के तीन या अधिक सदस्य इस दुर्घटना में मृत हैं, तो उस परिवार को अधिकतम 25 लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी।
घायलों को भी मिलेगी आर्थिक सहायताजिला प्रशासन के अनुसार, गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 2 लाख रुपए और सामान्य रूप से घायल व्यक्तियों को 1 लाख रुपए की सहायता दी ...









