
मुजफ्फरनगर, संवाददाता रामबाबू मित्तल
बदायूं में तैनात एक सिपाही की शादी उस वक्त टूट गई जब उसकी प्रेमिका बारात निकलने से कुछ घंटे पहले पुलिस के साथ उसके घर पहुंच गई। प्रेमिका ने सिपाही पर दो साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रहने और शादी का झांसा देकर धोखा देने का गंभीर आरोप लगाया। देखते ही देखते खुशियों का माहौल मातम में बदल गया और डीजे की धुनों पर झूमते रिश्तेदार सन्न रह गए।
बारात निकलने से पहले पहुंची प्रेमिका, दिखाई तस्वीरें
भौराकलां थाना क्षेत्र के गांव जैतपुर निवासी सिपाही की बारात शनिवार रात बुढ़ाना क्षेत्र के एक गांव से शाहपुर स्थित बैंक्वेट हॉल के लिए निकलने वाली थी। घर में घुड़चढ़ी की तैयारियां चल रही थीं, तभी अचानक बदायूं से आई एक युवती पुलिस को साथ लेकर पहुंची। उसने खुद को सिपाही की प्रेमिका बताया और कहा कि वह पिछले दो साल से उसके साथ लिव-इन में रह रही थी। युवती के अनुसार, सिपाही ने शादी का वादा किया था, लेकिन अब किसी और से शादी कर उसे धोखा दे रहा है।
फोटो देखकर सिपाही हुआ चुप, पंचायत ने रद्द की शादी
पहले तो सिपाही ने आरोपों से इंकार किया, लेकिन जब युवती ने मोबाइल में दोनों की साथ बिताए पलों की तस्वीरें दिखाईं, तो उसके पास जवाब नहीं बचा। मौके पर भीड़ जुट गई, माहौल तनावपूर्ण हो गया। देर रात तक चली पंचायत में यह फैसला लिया गया कि शादी नहीं होगी। सिपाही के परिजनों ने दुल्हन पक्ष को दी गई रकम और शादी में भेजा गया कीमती सामान लौटा दिया।
युवती करेगी कानूनी कार्रवाई
रविवार को युवती भौराकलां थाने में बैठी रही और बाद में बदायूं लौट गई। उसने बताया कि वह संबंधित थाने में सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगी। इस पूरे प्रकरण ने गांव में सनसनी मचा दी है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि जितनी तेजी से बारात की खुशियां शुरू हुईं, उससे कहीं ज्यादा तेजी से वह मातम में बदल गईं।