Monday, November 3

स्वच्छता सेवाओं में तकनीकी नवाचार की नई पहल – “वॉश ऑन व्हील” मोबाइल ऐप लांच

जबलपुर, 02 नवम्बर 2025 | संवाददाता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर “वॉश ऑन व्हील” मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की इस अभिनव पहल को स्वच्छता सेवाओं में तकनीकी नवाचार का नया अध्याय बताया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “वॉश ऑन व्हील सेवा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता प्रबंधन को नई दिशा देगी। यह सेवा न केवल आधुनिक तकनीक का उपयोग करेगी, बल्कि प्रशिक्षित स्वच्छता साथियों को सुरक्षित और सम्मानजनक आजीविका भी प्रदान करेगी।”

स्वच्छता सेवाओं में डिजिटल क्रांति

“स्वच्छता साथी – वॉश ऑन व्हील सेवा” एक ऐसा डिजिटल समाधान है जो मोबाइल ऐप के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में व्यक्तिगत एवं संस्थागत शौचालयों की सफाई की सुविधा उपलब्ध कराएगा। इस सेवा की शुरुआत छिंदवाड़ा जिले से की गई थी और अब इसे NIC-MP के सहयोग से पूरे राज्य में लागू किया जा रहा है।

अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने बताया कि इस सेवा की सबसे बड़ी विशेषता है —

  • ग्रामीण क्षेत्रों में त्वरित, किफायती और सुलभ सफाई सेवा
  • प्रेशर मशीन और सुरक्षा किट से आधुनिक सफाई
  • दो-पहिया वाहनों के माध्यम से त्वरित पहुँच
  • क्लस्टर आधारित सेवा वितरण मॉडल से स्थायी स्वच्छता प्रबंधन
  • प्रशिक्षित स्वच्छता साथियों के लिए सम्मानजनक आजीविका अवसर

उन्होंने कहा कि यह नवाचार ग्रामीण जनों में शौचालय उपयोग को बढ़ावा देगा और स्वच्छता को स्थायी जीवनशैली में बदलने में सहायक होगा।

मोबाइल ऐप से आसान ऑनलाइन बुकिंग

“वॉश ऑन व्हील” मोबाइल ऐप की सहायता से नागरिक शौचालय सफाई के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे। ऐप में एसएमएस आधारित सरल लॉगिन प्रणाली, रीयल-टाइम ट्रैकिंग, लोकेशन चयन और बुकिंग स्लॉट तय करने की सुविधा है। सेवा उपरांत जियोटैगिंग और ऑनलाइन मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी उपलब्ध है, जिससे पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकेगी।

सेवा पूरी होने के बाद नागरिक ऐप के माध्यम से फीडबैक दर्ज कर सकेंगे, जिससे सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा —

“डिजिटल इंडिया के युग में स्वच्छता भी अब तकनीक के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है। ‘वॉश ऑन व्हील’ सेवा मध्यप्रदेश के ग्रामीण जीवन में स्वच्छता और सम्मान की नई संस्कृति स्थापित करेगी।”

Leave a Reply