Monday, November 3

पालतू कुत्ते को लेकर विवाद में गर्भवती महिला पर हमला, गर्भ में ही शिशु की मौत

उन्नाव, 02 नवम्बर 2025।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पालतू कुत्ते को पीटने को लेकर हुए मामूली विवाद ने ऐसा रूप लिया कि एक गर्भवती महिला को अपनी अजन्मी संतान से हाथ धोना पड़ा। आरोप है कि पड़ोसी के बेटे ने विवाद के दौरान महिला के पेट में लात मार दी, जिससे गर्भ में ही शिशु की मौत हो गई।

घटना पुरवा विधानसभा क्षेत्र के समाधा गांव की है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता गुड़िया अपने मायके में रह रही थी। गुड़िया का कहना है कि पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने उसकी बहन को काटने के लिए दौड़ाया, जिसके बाद उसने डंडे से कुत्ते को भगाया। इसी बात पर नाराज होकर कुत्ते के मालिक के बेटे ने घर में घुसकर गुड़िया की बहन से मारपीट की और गुड़िया को पेट में लात मार दी, जिससे उसका गर्भपात हो गया।

सपा नेताओं ने पहुंचकर दी आर्थिक सहायता
घटना की जानकारी मिलते ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव को मौके पर भेजा। राजेश यादव के नेतृत्व में पहुंचे सपा प्रतिनिधि मंडल ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी और 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा। सपा नेताओं ने मीडिया के माध्यम से प्रदेश में दलित और पिछड़े वर्गों पर बढ़ रहे अत्याचारों पर रोक लगाने की मांग की।

आरोपी पर मुकदमा दर्ज, जांच जारी
थाना असोहा के प्रभारी फूल सिंह ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है।

इस अमानवीय घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश और संवेदना दोनों को जन्म दिया है। ग्रामीणों ने दोषी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, जबकि राजनीतिक दलों ने इसे कानून व्यवस्था पर सवाल बताते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की अपील की है।

Leave a Reply