
दरभंगा, 03 नवम्बर 2025।
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन (इंडिया गठबंधन) पर करारा हमला बोला। उन्होंने विपक्षी नेताओं पर तीखा व्यंग्य करते हुए कहा —
“गांधी जी के तीन बंदर तो आपने सुने होंगे, अब इंडिया गठबंधन के तीन नए बंदर आ गए हैं — पप्पू, टप्पू और अप्पू। पप्पू सच बोल नहीं सकता और टप्पू सही देख नहीं सकता।”
योगी ने कहा कि विपक्ष की राजनीति परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार पर आधारित है, जबकि एनडीए का ध्येय विकास और राष्ट्रवाद है। उन्होंने जनता से अपील की कि “जो भगवान राम और राष्ट्र की संस्कृति का अपमान करते हैं, उन्हें सत्ता से दूर रखना ही सच्ची देशभक्ति है।”
घुसपैठियों पर खुल्लमखुल्ला चैलेंज
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार में अराजकता, दंगे और नरसंहार की घटनाओं के लिए वही ताकतें जिम्मेदार हैं जो अब सत्ता में लौटने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने वादा किया कि यदि एनडीए सरकार बनी तो घुसपैठियों को बाहर निकालकर उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी और गरीबों में बांटी जाएगी।
कश्मीर से लिया उदाहरण
सीएम योगी ने कहा, “कश्मीर में जैसे धारा 370 खत्म कर आतंकवाद को खत्म किया गया, वैसे ही बिहार में भी देशद्रोही और घुसपैठी तत्वों को खत्म कर दिया जाएगा।” उन्होंने कहा कि “अब भारत तुष्टिकरण नहीं, राष्ट्रहित की राजनीति करेगा।”
रामभक्त बिहार का संकल्प
योगी ने मंच से जनता से आह्वान किया कि “रामभक्तों के बिहार को फिर से गौरवशाली बनाइए। विकास, रोजगार और सुरक्षा के लिए एनडीए को चुनिए।” उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार का लक्ष्य हर गांव तक बिजली, सड़क, और शिक्षा पहुंचाना है, ताकि बिहार ‘विकसित भारत का अग्रदूत’ बन सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दरभंगा के अलावा मुजफ्फरपुर, सारण और पटना जिलों में भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता का विश्वास और समर्थन एनडीए के साथ है, और इस चुनाव में सत्य, राष्ट्रवाद और विकास की जीत निश्चित है।