BMC चुनाव 2026 से पहले मुंबई की राजनीति में बड़ा उलटफेर,मनसे की एंट्री से टूटी कांग्रेस–उद्धव ठाकरे की दोस्ती,महाविकास आघाड़ी में नई पार्टी के शामिल होने के संकेत
मुंबई। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव 2026 से पहले मुंबई की सियासत में बड़ा भूचाल आ गया है। कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के रास्ते अलग हो गए हैं। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह मुंबई में बीएमसी चुनाव अकेले लड़ेगी, जबकि उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को राज ठाकरे की मनसे के साथ गठबंधन में चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रहे हैं। इस फैसले के साथ ही महाविकास आघाड़ी (MVA) के भविष्य पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
मनसे बनी गठबंधन टूटने की वजह
कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव शरद पवार की एनसीपी (एसपी) के साथ मिलकर लड़े थे, लेकिन बीएमसी चुनावों में मनसे की एंट्री कांग्रेस को रास नहीं आई। कांग्रेस नेताओं का साफ कहना है कि मनसे के साथ किसी भी तरह का गठबंधन पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है।
कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने स्पष्ट शब्द...









