मुंबई बीएमसी का हाईप्रोफाइल मुकाबला: दहिसर में तेजस्वी घोसालकर vs धनश्री कोलगे
मुंबई: 15 जनवरी को होने वाले मुंबई बीएमसी चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब चुनावी तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। 227 वार्डों में से वार्ड संख्या 2, दहिसर, इस बार हाईप्रोफाइल मुकाबले का केंद्र बन गया है। यहां बीजेपी से तेजस्वी घोसालकर और शिवसेना यूबीटी से धनश्री कोलगे आमने-सामने हैं।
तेजस्वी घोसालकर पहले पार्षद रह चुकी हैं और 2024 में उनके पति अभिषेक घोसालकर की हत्या ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी थी। इस वार्ड में अब बीजेपी ने उन्हें मैदान में उतारकर पूरी ताकत झोंक दी है। दूसरी तरफ, धनश्री कोलगे, जो युवा सेना की कार्यकारी समिति की सदस्य हैं, शिवसेना यूबीटी की टिकट पर मैदान में हैं और उन्हें मनसे का भी समर्थन प्राप्त है।
विशेष दिलचस्पी की बात यह है कि तेजस्वी और धनश्री कभी एक ही पार्टी में थीं और अच्छी दोस्त मानी जाती थीं। लेकिन अब दोनों के बीच चुन...









