
पालघर (महाराष्ट्र): पालघर जिले के चिंचोटी इलाके में आज स्थानीय पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया, जो दुर्गा माता मंदिर के पास स्थित सैलून में देशविरोधी गाना चला रहा था। इस घटना से इलाके में कुछ समय के लिए तनाव फैल गया।
पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के लालगंज थाना क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय अब्दुल रहमान सदरुद्दीन शाह ने अपने मोबाइल फोन से यूट्यूब के माध्यम से ‘कश्मीर बनेगा पाकिस्तान’ वाला गाना तेज आवाज में सैलून के स्पीकर पर चलाया। गाने की आवाज इतनी तेज थी कि यह सड़क तक सुनाई देने लगी और स्थानीय लोगों में नाराजगी पैदा हुई।
पुलिस की तत्परता से नियंत्रण
इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने युवक को पकड़ लिया। तुरंत नायगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शाह को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पाया गया कि युवक ने ब्लूटूथ के माध्यम से गाना सैलून में बजाया। पुलिस ने उसके मोबाइल की भी जांच की, जिसमें वही आपत्तिजनक गाना मिला।
कानूनी कार्रवाई
नायगांव पुलिस ने अब्दुल रहमान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 197(1)(डी) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। सैलून में मौजूद अन्य कर्मचारी गुलजारी राजू शर्मा के खिलाफ किसी आपराधिक भूमिका का उल्लेख नहीं किया गया है।
पुलिस का बयान
पुलिस ने कहा कि इस तरह का कृत्य देश की संप्रभुता और एकता के खिलाफ है और इससे सार्वजनिक शांति भंग होने के साथ-साथ लोगों में दुश्मनी और नफरत फैलने की आशंका थी। हालांकि, पुलिस की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में लाई गई।