अजित पवार का ऐलान: परिवार साथ आ रहा, पिंपरी चिंचवड़ में एनसीपी एकजुट, संजय राउत ने अमित शाह को घेरा
महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा सियासी भूचाल आया है। डिप्टी सीएम अजित पवार ने ऐलान किया है कि एनसीपी का परिवार एक साथ चुनाव मैदान में उतरेगा। पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम चुनावों के लिए शरद पवार और अजित पवार गुट ने गठबंधन की घोषणा की है। यह एनसीपी के दो गुटों के एक साथ चुनाव लड़ने का पहला मामला है।
अजित पवार ने कहा, “हम एक किसान परिवार से आते हैं। महाराष्ट्र के बड़े हित में कुछ फैसले लेने होंगे। एक परिवार के रूप में चुनाव में उतरना लोगों की इच्छा का सम्मान है।” उन्होंने संकेत दिए कि जल्द ही सीट-बंटवारे पर भी समझौता हो जाएगा।
इस गठबंधन की घोषणा के बाद शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने निशाना साधा। राउत ने कहा, “अजित पवार को बीजेपी को जवाब देना होगा कि बीजेपी जिस शरद पवार से लड़ रही है, वह उनके साथ गठबंधन कर रहे हैं। जवाब अमित शाह और शरद पवार को देना होगा।”
&nb...









