Wednesday, December 31

रतलाम: ‘सोनू’ बनकर युवती को फंसा, पति से कराया तलाक, 5 साल तक यौन शोषण का सनसनीखेज मामला

 

This slideshow requires JavaScript.

रतलाम: जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें इमरान नाम के शख्स ने खुद को ‘सोनू’ बताकर एक युवती को फंसा लिया। आरोपी ने पहले युवती को उसके पति से अलग करवाया और फिर लिव-इन रिलेशनशिप में रखकर लगातार यौन शोषण किया। जब पीड़िता ने शादी करने का सवाल उठाया, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

 

मुकदमा दर्ज:

औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर इमरान (पिता: मैमुद हुसैन) निवासी शहर सराय के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 64(1), 64(2)(m) और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है।

 

2020 में शुरू हुआ छल:

पीड़िता के अनुसार, 2020 में राम मंदिर क्षेत्र में उसकी मुलाकात एक युवक से हुई, जिसने अपना नाम सोनू बताया। इसके बाद युवती की शादी कहीं और हुई।

 

2023 में लिव-इन में संबंध:

जून 2023 में इमरान ने पीड़िता से फिर संपर्क किया और उसे अपने पति को छोड़ने के लिए उकसाया। जुलाई 2023 में युवती मायके आ गई। 14 सितंबर 2023 से दोनों नयागांव और बाद में आनंद कॉलोनी में किराए के मकान में पति-पत्नी की तरह रहने लगे। इस दौरान पीड़िता को पता चला कि ‘सोनू’ असल में इमरान है।

 

पति से तलाक:

पीड़िता ने 8 नवंबर 2024 को अपने पति से तलाक ले लिया। इमरान ने उसे पत्नी की तरह रखा और लगातार शोषण किया।

 

आरोपी का आपराधिक इतिहास:

इमरान आदतन अपराधी है। दो महीने पहले ही उसे और उसके साथी कयामुद्दीन को 3.7 ग्राम अवैध एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। वह पहले बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष भी रह चुका है।

 

पुलिस की तलाश:

अब पुलिस इस रेप केस में आरोपी इमरान की तलाश कर रही है।

 

 

Leave a Reply