Monday, January 26

मीरा भाईंदर में उत्तर भारतीय मेयर बनाने के ऐलान पर भड़की मनसे

 

This slideshow requires JavaScript.

मीरा भाईंदर (मुंबई): महाराष्ट्र में मुंबई समेत 29 महानगरपालिकाओं के चुनावों के बीच सियासत गर्मा गई है। बीजेपी नेता और पूर्व राज्य गृह मंत्री कृपाशंकर सिंह ने मीरा भाईंदर नगर निगम के महापौर पद को लेकर कहा कि नगर निकाय चुनावों में हिंदी भाषी और उत्तर भारतीय समुदाय से पर्याप्त पार्षद चुने जाएंगे ताकि महापौर का पद सुनिश्चित किया जा सके।

 

इस बयान पर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) भड़क गई है। मनसे ठाणे जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव ने कहा कि भाजपा मराठी भाषियों का वोट केवल सत्ता हासिल करने के लिए चाहती है, लेकिन सत्ता की कमान अन्य प्रांतियों के हाथ में देगी। उन्होंने मराठी भाषियों से अपील की कि वे इस षड्यंत्र को समझें।

 

याद रहे कि मीरा भाईंदर में पिछले साल मनसे कार्यकर्ताओं ने हिंदी न बोलने पर एक दुकानदार को थप्पड़ मारने का विवाद खड़ा किया था, जिसे लेकर पूरे देश में चर्चा हुई थी। इस बार नगर निगम चुनावों में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रचार शुरू है और भाषा का मुद्दा फिर से उभर सकता है।

 

वोटिंग और चुनाव का इतिहास:

मीरा भाईंदर में वोटिंग 15 जनवरी को होगी और मतों की गिनती 16 जनवरी को। 2017 के चुनावों में बीजेपी ने 95 सीटों में 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके अलावा, एकीकृत शिवसेना को 22, कांग्रेस को 10 और निर्दलीयों को 2 सीटें मिली थीं। 2012 से नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा है।

 

मीरा भाईंदर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान विधायक नरेंद्र मेहता हैं। इलाके में उत्तर भारतीय समुदाय की अच्छी खासी संख्या है, जो इस चुनाव को और भी अहम बना रही है।

 

 

Leave a Reply