46 साल पुराने हत्या मामले में बुजुर्ग महिला को राहत सास की कुल्हाड़ी से हत्या के मामले में जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने सजा रद्द की
जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने 46 साल पुराने एक हत्या के मामले में अहम फैसला सुनाते हुए बारामूला जिले की एक बुजुर्ग महिला को जेल की सजा से मुक्त कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि दशकों तक चली कानूनी प्रक्रिया और आरोपी की बढ़ती उम्र को देखते हुए अब सजा देना न्यायसंगत नहीं होगा। अदालत ने सजा को “पहले ही भुगती हुई” मानते हुए मामले को समाप्त करने का आदेश दिया।
यह मामला बारामूला के उरी क्षेत्र के बिझमा गांव से जुड़ा है, जहां 10 जुलाई 1979 को घरेलू विवाद के दौरान शमीमा बेगम ने अपनी सास पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। हमले के चार दिन बाद सास की सिर में लगी गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई थी।
घरेलू विवाद ने लिया था हिंसक रूप
अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार, विवाद मक्के के खेतों में पानी देने को लेकर हुआ था। शमीमा बेगम सिंचाई करने से मना कर रही थीं, इसी दौरान उनकी सास बीच-ब...









