
धनबाद: कतरास बाजार स्थित खेतान टावर कॉम्प्लेक्स में सोमवार देर रात हुई सनसनीखेज ज्वेलरी डकैती का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से लगभग 22 किलोग्राम चांदी, 400 ग्राम सोने के गहने और लूट का अन्य सामान बरामद हुआ।
घटना का खुलासा:
धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि अपराधियों ने गार्ड को बंधक बनाकर ज्वेलरी दुकान से भारी मात्रा में सोना-चांदी के आभूषण लूट लिए। इसके बाद बदमाश दूसरी चोरी की नीयत से जोगता थाना क्षेत्र के एक घर में घुसे, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता के कारण तीन अपराधी मौके पर पकड़े गए और चौथे की जानकारी पूछताछ के दौरान सामने आई, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामद सामान:
लूट के सामानों में सोने-चांदी के गहनों के अलावा चार कम्बल, एक गुलेल, दो टॉर्च, एक पेचकस और लोहे का सबल शामिल हैं।
निक्कर गैंग का पर्दाफाश:
एसएसपी ने बताया कि इस गैंग में करीब 15 सदस्य थे, जो धनबाद स्टेशन के पीछे छाई गद्दा को अपना अड्डा बनाए हुए थे। अपराधी रात में केवल निक्कर (हाफ पैंट) पहनकर वारदात करते थे, इसलिए इन्हें ‘निक्कर गैंग’ कहा जाता है। गिरफ्तार चारों अपराधी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और दिन में फेरी लगाकर अपने टारगेट की रेकी करते थे।
पुलिस की कार्रवाई:
धनबाद रेल पुलिस के जवान रितेश मीना और प्रदीप कुमार की भूमिका की तारीफ की गई है। पुलिस अभी गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी रखे हुए है। जांच में सामने आया है कि यह गिरोह संभवतः जामताड़ा जिले में हुई पिछली ज्वेलरी डकैती से भी जुड़ा हो सकता है।
निष्कर्ष:
निक्कर गैंग की गिरफ्तारी से धनबाद में ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा को लेकर पुलिस की सख्ती और सतर्कता सामने आई है। शेष गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का पर्दाफाश होने की संभावना है।