वडोदरा में बेरोजगारी के ताने से गुस्साए पति ने पत्नी की गला घोंटकर की हत्या
वडोदरा (गुजरात): वडोदरा के तंडालजा इलाके में रविवार रात एक युवक ने अपनी पत्नी की बेरोजगारी को लेकर लगातार दिए जा रहे तानों से तंग आकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति कासिम शेख के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
पति और पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थेपुलिस के अनुसार, कासिम शेख और उसकी 23 वर्षीय पत्नी मिस्बाह अक्सर आपस में लड़ते-झगड़ते रहते थे। जेपी रोड पुलिस इंस्पेक्टर एस.एस. सागर ने बताया कि कासिम बेरोजगार था और घर पर ही समय बिताता था। मिस्बाह इस बात पर अक्सर नाराज़ हो जाती थी और उसे पैसे कमाने के लिए कहती थी। उनकी लगातार कहासुनी से पड़ोसियों को भी इस झगड़े की जानकारी थी।
बच्चे के मारने की धमकी और हत्याजानकारी के अनुसार, रविवार रात दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ। आरोप है कि मिस्बाह ने अपने छह महीने के बच्चे को मारने की धमकी ...









