नए साल पर गुजरात पुलिस को बड़ा तोहफा: केएलएन राव बने कार्यवाहक डीजीपी, 14 आईपीएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन
नए साल 2026 की शुरुआत गुजरात पुलिस महकमे के लिए यादगार बन गई। जब 31 दिसंबर की रात पुलिस के शीर्ष अधिकारी नए साल की सुरक्षा व्यवस्था में जुटे थे, उसी दौरान राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए 14 आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए। यह आदेश ठीक आधी रात के आसपास जारी हुआ, जिससे ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के लिए नया साल सचमुच “गुड न्यूज” लेकर आया।
इससे पहले 31 दिसंबर को ही राज्य सरकार ने 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी केएलएन राव को आईपीएस विकास सहाय के सेवानिवृत्त होने के बाद कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया था। इसके लगभग पांच घंटे बाद, जैसे ही नया साल शुरू हुआ, प्रमोशन सूची जारी कर दी गई।
डीजीपी, एडीजीपी, आईजी और डीआईजी रैंक पर प्रमोशन
सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, विभिन्न रैंकों में कुल 14 आईपीएस अधिकारियों को पद...









