Monday, December 1

Oyo का आने वाला है IPO, 6,650 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

मुंबई: होटल संचालन कंपनी Oyo अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए तैयार है। इसकी पैरेंट कंपनी Prism ने 20 दिसंबर को एक खास आम बैठक (EGM) बुलाई है, जिसमें शेयरहोल्डर्स से IPO के लिए मंजूरी मांगी जाएगी। इस IPO के जरिए कंपनी 6,650 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

शेयरहोल्डर्स करेंगे वोटिंग:
EGM में शेयरहोल्डर्स एक और प्रस्ताव पर भी वोट करेंगे, जो बोनस शेयर जारी करने से जुड़ा है। इसके तहत हर 19 शेयर रखने वाले को 1 मुफ्त पेड-अप इक्विटी शेयर मिलेगा। इसके लिए 5 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। यानी इस तारीख तक जिनके पास शेयर होंगे, वे बोनस के हकदार होंगे।

कंपनी ने यह निर्णय शेयरहोल्डर्स और निवेशकों की राय को ध्यान में रखकर लिया है। बोनस शेयर कंपनी के शेयर प्रीमियम और रिजर्व से जारी किए जाएंगे।

अधिकृत शेयर पूंजी में बदलाव:
EGM में कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी को 2,431 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2,491 करोड़ रुपये करने पर भी वोटिंग होगी। इस बदलाव का मकसद नए IPO और बोनस शेयर के प्रावधान को सुचारू रूप से लागू करना है।

Oyo का यह IPO निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर माना जा रहा है, क्योंकि कंपनी ने अपनी विस्तार योजना और मजबूत ब्रांड वैल्यू के साथ बाजार में अपनी पहचान बनाई है।

Leave a Reply