मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला का सरेंडर, अमेरिका को भेजेगा 5 करोड़ बैरल तेल: ट्रंप
वॉशिंगटन।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि वेनेजुएला की अंतरिम सरकार अमेरिका को 3 करोड़ से 5 करोड़ बैरल उच्च गुणवत्ता वाला कच्चा तेल उपलब्ध कराएगी। ट्रंप के अनुसार, यह तेल अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य पर बेचा जाएगा और इससे होने वाली आय पर अमेरिकी राष्ट्रपति का नियंत्रण रहेगा। उन्होंने कहा कि इस धनराशि का उपयोग अमेरिका और वेनेजुएला—दोनों देशों के हित में किया जाएगा।
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट के माध्यम से की। उन्होंने बताया कि उन्होंने ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट को इस योजना को तत्काल लागू करने के निर्देश दिए हैं। योजना के तहत यह तेल स्टोरेज शिप्स से सीधे अमेरिका के अनलोडिंग डॉक तक लाया जाएगा।
मादुरो की गिरफ्तारी के बाद बड़ा ऐलान
ट्रंप का यह बयान वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के कुछ ही दिनों बाद सामने ...








