पाकिस्तान की राह पर बांग्लादेश? तुर्की से Cirit लेजर गाइडेड मिसाइल खरीदने की तैयारी, भारत के खिलाफ सैन्य संतुलन बदलने की कोशिश
ढाका। भारत और म्यांमार के साथ बढ़ते तनाव के बीच बांग्लादेश ने अपनी सैन्य तैयारियों को नई धार देना शुरू कर दिया है। बांग्लादेश की वायुसेना तुर्की से Cirit सेमी-एक्टिव लेजर गाइडेड मिसाइल खरीदने की तैयारी में है। यह मिसाइल अत्याधुनिक तकनीक से लैस है और हथियारबंद वाहनों के साथ-साथ तेज़ी से मूव करते लक्ष्यों को सटीक तरीके से तबाह करने में सक्षम मानी जाती है। इस कदम को दक्षिण एशिया में बदलते सैन्य समीकरणों के तौर पर देखा जा रहा है।
रक्षा सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश का लक्ष्य ‘स्मार्ट’ लेजर गाइडेड हथियारों का मजबूत जखीरा तैयार करना है। तुर्की की रक्षा कंपनी रोकेटसान द्वारा निर्मित Cirit मिसाइल को 70 मिमी रॉकेट और एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल के बीच की तकनीकी खाई को भरने वाला हथियार माना जाता है। यह मिसाइल न सिर्फ सस्ती है, बल्कि अटैक हेलिकॉप्टर और ड्रोन जैसे प्लेटफॉर्म पर आसानी से फ...









