iPhone 18 Pro और Pro Max: जेब ढीली करने के लिए तैयार हो जाइए, बढ़ सकती है कीमत
नई दिल्ली: अगले साल 2026 में लॉन्च होने वाली iPhone 18 सीरीज को लेकर विश्लेषकों का अनुमान है कि iPhone 18 Pro और Pro Max मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है। इसकी मुख्य वजह है मेमोरी चिप्स की कमी और बढ़ती लागत, जिससे कंपनी को कीमत बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।
कितनी बढ़ सकती है कीमत?IBT की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 18 Pro और Pro Max की कीमत में 40 पाउंड यानी करीब 4,700 रुपये से लेकर 80 पाउंड यानी लगभग 9,500 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। यह सीधे तौर पर इस बात पर निर्भर करेगा कि Apple मेमोरी चिप्स बनाने वाली कंपनियों से कितनी बेहतर डील कर पाता है।
2026 में लॉन्च होंगे ये iPhone मॉडलiPhone 18 सीरीज में बेस मॉडल के साथ Pro और Pro Max शामिल होंगे। इसके अलावा, Apple अपने पहले फोल्डेबल iPhone को भी पेश कर सकता है, जिसे अगले साल सबसे महंगा और फ्लैगशिप मॉडल माना जाएगा।
नई प्रोस...









