आपकी APAAR ID: 888290852952 बन गई है… WhatsApp पर नया स्कैम, चेतावनी की घंटी
नई दिल्ली, 22 जनवरी: वॉट्सऐप पर एक नया साइबर स्कैम सामने आया है। इसमें लोगों को मैसेज आ रहे हैं कि उनके बच्चे की APAAR ID बन गई है और इसे सक्रिय करने के लिए आधार नंबर के जरिए e-KYC पूरा करने को कहा जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह फ्रॉड का स्पष्ट मामला है और लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है।
क्या है यह स्कैम?
रिपोर्ट्स के अनुसार, कई लोगों को वॉट्सऐप पर मैसेज आया है, जिसमें लिखा था:
"आपकी APAAR ID: 888290852952 सफलतापूर्वक जेनरेट हो गई है। अब यह DigiLocker अकाउंट के Issued Documents सेक्शन में उपलब्ध है। ONE NATION, ONE STUDENT ID के फायदे पाने के लिए आधार डिटेल्स के साथ e-KYC पूरा करें।"
इस तरह के मैसेज रियल लगते हैं, इसलिए कई लोग गलती से लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं।
खतरे की घंटी: e-KYC और आधार डिटेल ...









