Tuesday, November 4

छत्तीसगढ़ में शुरू हुआ SIR सर्वे : अब सिर्फ 5 से 6 फीसदी वोटरों को दिखाने होंगे दस्तावेज, बीएलओ तीन बार देंगे दस्तक

रायपुर। बिहार की तरह अब छत्तीसगढ़ में भी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार से शुरू हुए इस अभियान के तहत प्रदेशभर में मतदाता सूची को अद्यतन किया जाएगा। इसमें नए वोटरों के नाम जोड़े जाएंगे और पुराने रिकॉर्ड को अपडेट किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार हर बीएलओ (Booth Level Officer) को अपने क्षेत्र के प्रत्येक घर में तीन बार जाना होगा ताकि कोई भी पात्र नागरिक वोटर लिस्ट से वंचित न रह जाए।

केवल 5 से 6 प्रतिशत मतदाताओं को दिखाने होंगे दस्तावेज

सीईओ ने बताया कि प्रदेश के करीब 94-95 प्रतिशत मतदाताओं का डेटा पहले से ही आयोग के पास सुरक्षित है, इसलिए केवल 5 से 6 प्रतिशत लोगों को ही दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी। जिनका नाम 2003 के SIR में शामिल है, उन्हें पुनः दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी। मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

वोटर लिस्ट अपडेट की पूरी समय-सीमा

  • 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक होगा घर-घर सत्यापन कार्य।
  • 9 दिसंबर 2025 को जारी होगी मसौदा मतदाता सूची
  • किसी त्रुटि या सुधार के लिए नागरिक 8 जनवरी 2026 तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।
  • अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी।

मतदान केंद्रों से किया जाएगा मिलान

सीईओ ने बताया कि अब तक 71 प्रतिशत वोटरों का मिलान पूरा हो चुका है। 2003 के बाद कई मतदाता स्थानांतरित हुए हैं, विशेषकर विवाहित महिलाओं की संख्या अधिक है। ऐसे मामलों में अब संबंधित मतदान केंद्रों से मिलान की प्रक्रिया चल रही है।

कॉल रिक्वेस्ट से हल होंगी समस्याएं

मतदाताओं की सुविधा के लिए अब बीएलओ को कॉल रिक्वेस्ट फीचर भी दिया गया है। इसके माध्यम से वे सीधे मतदाताओं की समस्याओं का समाधान करेंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आम नागरिकों और राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे चुनाव आयोग की इस प्रक्रिया में पूरा सहयोग करें, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने से वंचित न रह जाए।

🗳️ “लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता की भागीदारी जरूरी है।”यशवंत कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़

क्या आप चाहेंगे कि मैं इस समाचार का एक छोटा संस्करण (150 शब्दों में) भी तैयार कर दूँ जो फ्रंट पेज या डिजिटल बुलेटिन हेडलाइन के लिए उपयुक्त हो?

Leave a Reply