Tuesday, November 4

दिल्ली में सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट पर बड़ा अपडेट: अब पारंपरिक तरीके से ढहाए जाएंगे सभी 12 टावर

नई दिल्ली, संवाददाता।
मुखर्जी नगर स्थित सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट को लेकर डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) ने बड़ा निर्णय लिया है। अब इस अपार्टमेंट के सभी 12 टावरों को पारंपरिक तरीके से, यानी मंजिल दर मंजिल तोड़ने का फैसला किया गया है। डीडीए ने बताया कि पूरी बिल्डिंग संरचनात्मक रूप से कमजोर है, ऐसे में नोएडा के ट्विन टावर की तरह विस्फोटक से ध्वस्त करना जोखिम भरा साबित हो सकता है।

डीडीए अधिकारियों के अनुसार, सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के सभी फ्लैट्स अब पूरी तरह खाली हो चुके हैं और डीडीए ने इस परिसर का पूरा पजेशन अपने कब्जे में ले लिया है। अब कंसलटेंट की टीम अपार्टमेंट का विस्तृत सर्वे करेगी और तोड़ने की प्रक्रिया की अंतिम योजना तैयार करेगी।

पूर्व में डीडीए ने सभी फ्लैट मालिकों को नोटिस जारी कर 28 अक्टूबर तक परिसर खाली करने का निर्देश दिया था। अब सभी 12 टावर खाली होने के बाद अपार्टमेंट को ढहाने और नए सिरे से निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।

डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि—

“सिग्नेचर व्यू टावर की संरचना कमजोर पाई गई है। इसलिए विस्फोटक लगाकर ध्वस्त करना सुरक्षित नहीं है। आसपास अन्य कॉम्प्लेक्स होने के कारण पारंपरिक तरीका ही उपयुक्त रहेगा।”

इस निर्णय के साथ ही अब सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट को सुरक्षित तरीके से तोड़कर दोबारा निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। स्थानीय निवासियों ने भी डीडीए के इस फैसले का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि नया निर्माण अधिक सुरक्षित और टिकाऊ होगा।

Leave a Reply