Tuesday, November 4

बांदा में किन्नरों का ‘क्षेत्र युद्ध’: कैटरीना ग्रुप और बन्नो ग्रुप में जमकर मारपीट, कोतवाली बनी अखाड़ा – पुलिस ने 27 गिरफ्तार किए

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब किन्नरों के दो गुटों के बीच क्षेत्र बंटवारे को लेकर जोरदार भिड़ंत हो गई। मामला नरैनी कोतवाली का है, जहां कैटरीना ग्रुप और बन्नो ग्रुप आपस में ऐसे भिड़े कि कोतवाली परिसर रणभूमि में तब्दील हो गया। लात-घूंसे और झूमाझटकी के बीच पुलिसकर्मियों के भी पसीने छूट गए।

इलाके के बंटवारे को लेकर छिड़ा विवाद
जानकारी के मुताबिक, किन्नरों के दोनों गुटों के बीच नरैनी, कालिंजर, फतेहगंज और गिरवां थाना क्षेत्रों के बंटवारे को लेकर विवाद था। सोमवार को यह मामला निपटाने के लिए दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे, लेकिन बातचीत विवाद में बदल गई और फिर देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई।

कोतवाली परिसर में मचा हंगामा, कई किन्नर घायल
कोतवाली परिसर और सभागार में दोनों गुटों के किन्नर एक-दूसरे पर टूट पड़े। पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन कोई पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं था। हंगामा इस हद तक बढ़ गया कि पुलिसकर्मियों को स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। झड़प के दौरान कई किन्नर घायल भी हुए।

पुलिस ने 27 किन्नरों को किया गिरफ्तार, बाद में छोड़ा
स्थिति बिगड़ने पर सीओ कृष्णकांत त्रिपाठी और एसडीएम अमित शुक्ला मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दोनों पक्षों के 27 किन्नरों को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया। बाद में सभी को चेतावनी और मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

पहले भी भिड़ चुके हैं दोनों गुट
यह पहला मौका नहीं है जब कैटरीना और बन्नो ग्रुप आमने-सामने आए हों। करीब छह माह पहले भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दोनों गुटों के बीच जोरदार मारपीट हुई थी। उस समय एक पक्ष ने दूसरे पर जबरन किन्नर बनाने और ऑपरेशन करवाने का आरोप लगाया था।

प्रशासन ने दी चेतावनी – फिर हुआ हंगामा तो होगी सख्त कार्रवाई
क्षेत्राधिकारी कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों को सख्त चेतावनी दी गई है कि भविष्य में यदि फिर से इस तरह का विवाद हुआ, तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज के अंदर बैठकर आपसी विवाद सुलझाएं, सार्वजनिक जगहों पर हंगामा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply