Tuesday, November 4

‘मेरा बेटा धार्मिक न बने…’ रघु राम बोले – मैं नास्तिक हूं, चाहता हूं बेटा खुद सोचे-समझे, शराब-सिगरेट जैसी चीजें भी सीखना जरूरी

मुंबई: ‘रोडीज’ फेम रघु राम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपने बेबाक तेवरों और बिना झिझक बोलने की आदत के लिए पहचाने जाने वाले रघु ने इस बार अपनी सोच, पेरेंटिंग स्टाइल और धर्म पर खुलकर बात की है। उन्होंने साफ कहा कि वह नास्तिक (Atheist) हैं और चाहते हैं कि उनका बेटा बड़ा होकर धार्मिक न बने, बल्कि खुद सोच-समझकर फैसले ले।

“बेटा धार्मिक बनेगा तो निराशा होगी”

रघु ने ‘टू गर्ल्स एंड टू कप्स’ पॉडकास्ट में कहा —

“मुझे निराशा होगी अगर मेरा बेटा धार्मिक हुआ। मैं उससे इस बारे में जरूर बात करूंगा। हम साइंस के लोग हैं। मैं चाहता हूं कि वो खुद दुनिया को समझे, न कि किसी धर्म के प्रभाव में आए।”

उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने बेटे रिदम को सोचने, सवाल करने और खुद की राय बनाने की आज़ादी देंगे।

“भाषा, शराब, सिगरेट — सब चुनाव हैं”

रघु राम ने बताया कि वह चाहते हैं कि उनका बेटा यह समझे कि भाषा, शराब, सिगरेट और सेक्स जैसे मुद्दे ‘गलत या सही’ नहीं बल्कि चुनाव हैं

“मैं चाहता हूं कि वो जाने कि किस तरह की भाषा इस्तेमाल करनी है, यह भी उसका चुनाव होगा। मैंने अपने पिता से यह नहीं सीखा, दुनिया उसे सिखाएगी। मैं उसे रोकने वाला नहीं हूं।”

उन्होंने कहा कि वह अपने पुराने रियलिटी शो के दिनों में दी गई गालियों या व्यवहार पर शर्मिंदा नहीं हैं, बल्कि उसे अपनी ज़िंदगी का एक सच मानते हैं।

“नास्तिक हूं, ईश्वर से नफरत नहीं”

रघु ने नास्तिकता की परिभाषा भी साफ की —

“लोग समझते हैं कि मैं भगवान से नफरत करता हूं, जबकि ऐसा नहीं है। नास्तिकता का मतलब है — ईश्वर में विश्वास न करना। नफरत करना नहीं।”
उन्होंने नारीवाद और ‘फेमिनाजी’ के बीच फर्क बताते हुए कहा कि जैसे नास्तिकता का गलत अर्थ निकाला जाता है, वैसे ही कुछ लोग नारीवाद को भी बदनाम करते हैं।

“बेटा फिल्मों में मुझे पिटते देखेगा तो डरता हूं”

रघु ने हंसते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ एक बात की चिंता रहती है —

“अगर मेरा बेटा मुझे फिल्मों में मार खाते हुए, खून से लथपथ देखेगा, तो क्या सोचेगा? यही सोचकर कभी-कभी डर लगता है।”

रघु राम की फैमिली और बेटा ‘रिदम’

रघु ने 2018 में इटैलियन-कनाडाई सिंगर नताली डि लुसियो से शादी की थी। दोनों 2020 में एक बेटे के माता-पिता बने, जिसका नाम उन्होंने ‘रिदम’ रखा।

“नताली सिंगर हैं, और मुझे संगीत पसंद है, इसलिए उसका नाम रिदम रखा। मैं ऐसा नाम चाहता था जिस पर किसी धर्म, भाषा या देश का दावा न हो — वो सार्वभौमिक हो।”

रघु की पत्नी नताली ने ‘बैंड बाजा बारात’, ‘इंग्लिश विंग्लिश’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और हालिया ‘देवरा’ जैसी फिल्मों में गाने गाए हैं।

रघु राम का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां कुछ लोग उनकी सोच को आधुनिक और तार्किक कह रहे हैं, वहीं कुछ इसे परंपराओं से दूर जाने वाला नजरिया बता रहे हैं।

Leave a Reply