
जयपुर। उपभोक्ताओं को झांसा देने वाले भ्रामक विज्ञापनों पर राजस्थान में लगातार कार्रवाई हो रही है। बाटा शूज कंपनी पर जुर्माना लगाने के बाद अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और राजश्री कंपनी मुश्किल में फंस गए हैं। कोटा की एक अदालत ने दोनों को भ्रामक दावे के आरोप में नोटिस जारी कर 27 नवंबर को पेश होने के आदेश दिए हैं।
क्या है पूरा मामला?
राजश्री कंपनी अपने मसालों और इलायची पाउच का प्रचार सलमान खान के जरिए करती है। विज्ञापन में दावा किया गया कि “मसाले के दाने-दाने में केसर है” और “केसरयुक्त इलायची” बेची जा रही है। जबकि केसर की कीमत करीब ₹4 लाख प्रति किलो है और कंपनी के मसाला पाउच मात्र ₹5 में मिलते हैं।
इस दावे को भ्रामक और उपभोक्ताओं को गुमराह करने वाला बताते हुए भाजपा नेता और हाईकोर्ट एडवोकेट इंद्र मोहन सिंह हनी ने कोटा जिला उपभोक्ता न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने सलमान खान और कंपनी दोनों को व्यक्तिगत या प्रतिनिधि के माध्यम से पेश होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।
पहले भी तलब हो चुके हैं कई फिल्म स्टार
इससे पहले भी राज्य उपभोक्ता आयोग जयपुर ने शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को “विमल पान मसाला” के भ्रामक विज्ञापन को लेकर नोटिस जारी किए थे। उस विज्ञापन में भी “दाने-दाने में केसर का दम” का दावा किया गया था। आयोग ने कहा था कि ऐसे प्रचार उपभोक्ताओं को भ्रमित करते हैं और नैतिक जिम्मेदारी से बचा नहीं जा सकता।
बाटा कंपनी पर भी लगी थी सख्त कार्रवाई
करीब छह महीने पहले बाटा कंपनी पर उपभोक्ता आयोग ने ₹61,000 का जुर्माना लगाया था। मामला तब सामने आया जब एक युवती से शूज के साथ दिया गया कैरी बैग के ₹6 अलग से वसूले गए, जबकि उस पर कंपनी का लोगो छपा था। आयोग ने पाया कि कंपनी ने उपभोक्ता को अपनी ब्रांडिंग का खर्चा थोपने की कोशिश की थी, जो अनुचित व्यापारिक प्रथा के अंतर्गत आता है।
अब उपभोक्ता जागरूकता बनी बड़ी ताकत
राजस्थान में उपभोक्ताओं की जागरूकता बढ़ने के बाद अब बड़ी कंपनियां और फिल्मी चेहरे भी जवाबदेही से नहीं बच पा रहे हैं। कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि भ्रामक विज्ञापनों पर यह कार्रवाई देशभर में एक उदाहरण बनेगी और उपभोक्ताओं के अधिकारों को मजबूती देगी।