
बॉलीवुड की सबसे भव्य व देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्मों में शुमार ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ से वरुण धवन का पहला लुक आखिरकार सामने आ गया है। मेकर्स ने सनी देओल के बाद अब वरुण धवन का पोस्टर जारी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। सोशल मीडिया पर यह लुक रिलीज होते ही वायरल हो गया है। फिल्म अगले साल 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,
👉 “देश का सिपाही — पीवीसी होशियार सिंह दहिया।”
पोस्टर में वरुण भारतीय सेना की वर्दी में, बंदूक थामे युद्ध के मैदान में नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर जोश और देशभक्ति का जज्बा साफ झलक रहा है। आसपास घायल और जूझते सैनिकों के बीच वरुण का यह लुक फैंस के दिलों में देश के प्रति गर्व की भावना जगा रहा है।
इस पोस्ट पर फिल्म जगत से लेकर फैंस तक के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं। करण जौहर ने वरुण की पोस्ट पर फायर वाला इमोजी बनाकर उनकी तारीफ की। वहीं, एक फैन ने लिखा, “यह तो मास है!” दूसरे ने कहा, “बॉर्डर 2 के लिए बेसब्री से इंतजार है।”
फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा जैसे सितारे नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जबकि इसके निर्माता हैं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता।
पहले फिल्म से सनी देओल का लुक जारी किया गया था, जिसमें उन्होंने लिखा था — “हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे… फिर एक बार।”
गौरतलब है कि ‘बॉर्डर’ वर्ष 1997 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था। यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध — ‘बैटल ऑफ लोंगेवाला’ पर आधारित थी। उस समय सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में देशभक्ति की अलख जगाई थी।
अब लगभग 28 साल बाद, ‘बॉर्डर 2’ के जरिए एक बार फिर देशभक्ति का ज्वार बड़े पर्दे पर उमड़ने वाला है। फैंस का कहना है —
✨ “यह फिल्म एक बार फिर हर भारतीय के दिल में गर्व की लहर जगा देगी।”